sultanpur

May 09 2024, 04:18

*साफ-सफाई को बढ़ावा,स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दूत बनाये जाने पर खुशी का माहौल*
सुल्तानपुर,शहर में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाले तीन लोगों को नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दूत बनाया है। अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुरूप गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. सुधाकर सिंह, चार्टर्ड एकाउंटेंट संतोष सिंह और गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन को नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है।
इस फैसले पर गायत्री परिवार और गोमती मित्र मंडल के रतन कसौधन,राजेंद्र शर्मा, रमेश माहेश्वरी,डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व अजय प्रताप सिंह आदि ने खुशी जताई।

sultanpur

May 09 2024, 04:05

*सभासद और दो पुत्रों समेत अन्य परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज*
सुल्तानपुर जिले के नगर पंचायत वार्ड नंबर दो पटेलनगर के सभासद पर सात लोगों ने करीब 2.21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ितों की तहरीर पर कादीपुर पुलिस ने आरोपी सभासद व उनके दो पुत्रों समेत अन्य परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव निवासी मनीष ने आरोप लगाया है कि कादीपुर नगर पंचायत पटेलनगर के सभासद रामफेर का मकान खरीदने के लिए उन्होंने 30 लाख रुपये नकद व 25 लाख कीमत का सोना दिया था। बाद में रामफेर ने अपनी और संपत्ति बेचने का झांसा मनीष को दिया, उसके झांसे में आकर मनीष ने अपने परिचितों से रुपया व सोने-चांदी के आभूषण रामफेर को दिलवा दिए। उनका आरोप है कि उनके परिचित कटसारी गांव के राजकुमार से 45 लाख,चांदा कोतवाली के अंधियारी सफीपुर गांव निवासी रोहित से 50 लाख,उसी गांव के प्रभाकर से छह लाख व सुभाषचंद्र से 10 लाख रुपये व पांच लाख के आभूषण रामफेर सोनी ने मकान बेचने के नाम पर लिए। इनके अलावा मोतिगरपुर थाने के नानेमऊ निवासी प्रभात से 31 लाख,कादीपुर कोतवाली के सरायकल्याण मोहम्मदाबाद निवासी संतोष की पत्नी पूनम से 14 लाख,कादीपुर कोतवाली के प्राणनाथपुर कला निवासिनी पूजा पत्नी रवी से भी पांच लाख रुपये नकद मकान बेचने के नाम पर ही लिए थे। आरोपी रामफेर उन लोगों को ब्लैकमेल करता रहा। ठगी के मामले में रामफेर के साथ उसका पुत्र पवन और प्रियांशू व उसके अन्य परिजन भी शामिल थे।

Streetbuzznews

May 03 2024, 11:01

Magcial Charmant Announces An Event"Soothing Summer Ep #1: A Celebration of Sustainable Fashion"

 

Thane, Maharashtra – [Date] – Magcial Charmant, a certified event management entity led by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil (certified Wedding and Event Planner), proudly announces its unique summer event series, "Soothing Summer". This first episode, aptly titled "Fashion Walk," will be held on Saturday, May 4th, 2024, at 4:30 PM onwards at the Mojito Cafe & Bar, Ovala Naka, Ghodbunder Rd, Thane.Soothing Summer Ep : Fashion Walk is a captivating showcase of summer fashion where cotton reigns supreme. Magcial Charmant aims to promote awareness about the benefits and elegance of utilising eco-friendly, recyclable fabrics like cotton and linen. The event will feature stunning outfits, jewellery, and accessories, all meticulously crafted from recycled fabrics.

Renowned Guests and Collaborations Enhance the Experience

The event boasts an impressive list of esteemed guests, including:

  • Mrs. Vasanti Gokani (Artist)
  • Mrs. Managla Karandikar (Ex-Principal & Commissioner for Scout & Guide)
  • Mr. Abhishek Dixit (Celebrity Manager)
  • Mr. Harshal Rane (Actor & Casting Director)
  • Mr. Noor Khan (Bollywood Choreographer)

Adding to the excitement, Magcial Charmant has partnered with several prominent brands, including:

  • Fashion Brands: Kamgar Saree Centre (Thane), Radnyeesis (Thane), Kalasatra (Dombivli), Anita's Collection (Thane), Chinmay's Creations (Kalyan), Swamitanaya (Thane)
  • Venue Partner: Mojito Cafe & Bar
  • Co-Sponsor: Lagu Bhandu
  • Print Media Partner: Yuva Prabhav
  • Social Media Partner: Bits & Bytes
  • Co-Sponsor: Alkrush Institute of Fashion Designing
  • Associate Partner: Asmi Foundation
  • Momento Partner: Tina's Makeup-Hair Academy
  • Support Partner: MGT- Uma Thakker
  • Gifting Partners: Kalishquaa, e-naturals, Royal Smart Collections, Vediclush, Sharu Creation, Art Harvest

Sustainable Style Takes Center Stage

Soothing Summer Ep : Fashion Walk is more than just a showcase of beautiful summer attire. It serves as a platform to advocate for sustainable fashion practices. By highlighting the potential and beauty of recycled fabrics, Magcial Charmant aims to inspire conscious fashion choices and promote environmental responsibility.

Unveiling a Serene Summer Soiree

The event promises a delightful afternoon filled with captivating fashion presentations, vibrant interactions, and a celebration of eco-conscious style. This pre-launch event paves the way for upcoming Soothing Summer episodes, each offering a unique summer experience.

About Magcial Charmant

Magcial Charmant, spearheaded by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil, is a certified event management entity dedicated to creating unforgettable experiences. Their expertise lies in curating dream weddings, captivating events, and innovative concepts. With a commitment to excellence and a focus on sustainability, Magcial Charmant strives to leave a lasting and positive impact on the event landscape.

Stay Tuned for Further Details

For further information and updates on Soothing Summer Ep : Fashion Walk and upcoming episodes, please follow Magcial Charmant on their social media platforms.

sultanpur

Apr 29 2024, 03:56

*सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट महीनों से है बंद,सीएमएस श्री गोयल ने शासन को भेजा पत्र,जानें पूरा मामला*

सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट आखिर चार महीने से ठप है। प्लांट बंद होने से खासकर इमरजेंसी में भी मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी पड़ रही है। इसकी वजह से मरीजाें व चिकित्सा कर्मियों के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है। बजट के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट की हालत अंधकार में डूबती नजर आ रही।
कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हो रहे मरीजाें की मौत को देखते हुए सांसद व तत्कालीन डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की पहल की थी। दोनों लोगों के प्रयास से जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री केयर फंड से मेडिकल कॉलेज परिसर में PSA
ऑक्सीजन प्लांट (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट) की स्थापना हो सकी। इसके निर्माण में भारी भरकम पैसा खर्च किया गया जिसका लोकार्पण सांसद मेनका गांधी व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया था। प्लांट शुरू होने के बाद इमरजेंसी समेत वार्डों में भी ऑक्सीजन की दिक्कत दूर हो गई थी। प्रति मिनट 960 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला प्लांट स्थापित होने मरीजों को जीवनदान मिलता था। वही ऑक्सीजन प्लांट वायुमंडल की हवा से ऑक्सीजन लेकर सीधे अस्पतालों को पंप करता है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बड़े प्लांट में कूलिंग मेथड से बनते हैं। जिसे गैस से लिक्विड में बदला जाता है। उसके बाद क्रायो टैंकर के जरिए अस्पतालों के टैंक में डाला जाता है। ऑक्सीजन प्लांट के सुधार कार्य के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। बजट मिलते ही प्लांट को सही कराया जाएगा।

sultanpur

Apr 26 2024, 04:29

*लम्बे समय बाद स्कूल भवन निर्माण में गबन का आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित,गिरी अधिकारी की गाज*
डेढ़ दशक पहले स्कूल भवन निर्माण के लिए आए बजट में प्रधानाध्यापक ने करीब आधी रकम हजम कर ली। तब से आज तक यह विद्यालय बन नहीं पाया। इसमें सबसे हैरतंगेज पहलू यह है कि 15 बरसों में यह गबन तो पकड़ा गया,रिकवरी हुई,रिकवरी की रकम फिर प्रधानाध्यापक ने निकाल ली।
किंतु इस दौरान न तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और न ही उसका निलंबन हो सका। अब जाकर बीएसए ने उसे निलंबित किया है।
धनपतगंज ब्लाॅक के धर्मदासपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के निर्माण के लिए वर्ष 2008-09 में 5.65 लाख रुपये का बजट आया था। तत्कालीन प्रधानाध्यापक पवन कुमार गुप्ता ने यह सारी धनराशि तो निकाल ली, लेकिन काम केवल 2.90 लाख का ही करवाया। ऐसे में 2014 से इस प्रकरण की जांच शुरू हुई। जांच में गबन साबित भी हो गया। किंतु प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिकवरी के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच विभागीय जांच से लेकर जिलाधिकारी तक जांच कराते रहे। बीएसए आते रहे और जाते रहे। किंतु किसी ने कार्रवाई नहीं की। न ही इस स्कूल का निर्माण ही कराया जा सका। क्योंकि धीरे-धीरे स्कूल की लागत बढ़ती जा रही थी।

इस बीच प्रधानाध्यापक के वेतन से गबन की रकम की रिकवरी भी करवाई गई। किंतु वह रकम भी प्रधानाध्यापक ने किसी तरह से निकलवा ली। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने जो निलंबन आदेश 22 अप्रैल को किया है। उसमें इन लंबी कार्रवाई का तो जिक्र है। किंतु निलंबन या एफआईआर की केवल धमकी ही अफसर देते रहे। जिसका खामियाजा इस स्कूल के बच्चे भुगतते रहे हैं। बीएसए ने फिलहाल एकलखी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद संभाल रहे पवन कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए उन्हें बीईओ कार्यालय भदैयां से अटैच कर दिया है। साथ ही लेखाधिकारी समग्र शिक्षा और खंड शिक्षाधिकारी की टीम को जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने की आदेश दिए हैं।

आखिर किसका दबाव झेलते रहे अफसर
जिस तरह से 15 साल पहले यह गबन हुआ और 10 साल तक जांच और कागज ही दौड़ते रहे। इस दौरान आरोपी कठोर कार्रवाई से बचा रहा। उसके पीछे अफसरों पर भारी दबाव बताया जाता है। यह दबाव राजनीतिक बताया जा रहा है। बहरहाल अब मौजूदा बीएसए ने हिम्मत दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि यह बेहद पुराना प्रकरण है और भवन निर्माण की लागत बहुत बढ़ चुकी है। इसलिए अब स्कूल का निर्माण पूरा कराने के लिए नए सिरे से मांग भेजी जाएगी, ताकि स्कूल अपने भवन में चल सके।

Streetbuzznews

Apr 24 2024, 23:08

A Night to Cherish: Goldfinch Hotel's Banjara Restaurant Hosts a Memorable Birthday Bash for Influencer Rajveer Singh

Mumbai, 23rd April: The glittering city of Mumbai shimmered even brighter as the Goldfinch played host to an evening of unparalleled grandeur. Banjara Restaurant, within the lavish confines of the hotel, set the stage for a spectacular celebration in honor of the esteemed influencer, Rajveer Singh.

Amidst the radiant ambiance of Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East locale, a constellation of luminaries converged to partake in this momentous occasion. Entrepreneurs, celebrities, prominent influencers, and esteemed creative personalities alike graced the event with their presence, adding a touch of glamour, sophistication, and creativity to the festivities.

In attendance were celebrated enchanting lady none other than hospitality wizard Preetie Joshi joining her was the notable entrepreneur Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, lent his entrepreneurial prowess to the soirée, while legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering. Among other esteemed guests were Shubam Pancheshwar CEO of happen recently media, Vibha Narshana CEO Partra events, Juveria Nusrat CEO Mistique Events, Ace Photographer Roshan Kamble. The list of esteemed guest had some very creative and Prominent Influencers like Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, and many more celebrity influencers.

This birthday celebration couldn't be complete without the presence of Mumbai's very popular & esteemed creative influencers who took the party and social media by storm and elevated the evening to new heights in real and reel world.

The evening unfolded in a tapestry of culinary delights, as guests enjoyed the Great Indian Buffet Festival with more than 100 dishes, aptly named "GIBF with AAMSUTRA." Under the culinary wizardry of Executive Chef Mr. Sushant Biswas, guests embarked on a gastronomic journey through the diverse flavors of India's rich heritage. From sumptuous live counters to tantalizing mango desserts, each dish was a masterpiece crafted with passion and finesse.

As guests were treated to the thrill of experiencing party vibes with the live music and watching IPL match live on screen, adding an extra layer of excitement to the festivities. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was infused with warmth and hospitality.

Amidst laughter and camaraderie, insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, further enriching the sense of community and connection.

As the night drew to a close, guests bid farewell with hearts full of gratitude and anticipation for the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

sultanpur

Apr 24 2024, 03:50

*नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों को नोटिस मिलने के बाद बढ़ गई मुश्किलें*
सुल्तानपुर,एआरटीओ कार्यालय से शहर के सैकड़ों नॉन कामर्शियल वाहन मालिकों को अधिग्रहण का नोटिस भेज दिया गया है। इससे लोग परेशान हैं और वे आयोग की साइट खोलकर अधिग्रहण की गाइडलाइन पढ़ रहे हैं। 21 मई से 25 मई तक वाहनों के अधिग्रहण किए जाने से नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों के पास कहीं आने-जाने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
एआरटीओ कार्यालय से 4,100 नॉन काॅमर्शियल वाहन स्वामियों को लोकसभा चुनाव में वाहनों की ड्यूटी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें से कई ऐसे वाहन संचालक हैं, जो सरकारी नौकरी करते हैं। उनके पास ड्राइवर भी नहीं हैं। वे अपने वाहन कहीं आने-जाने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। इन वाहन स्वामियों की नोटिस मिलने से परेशानी बढ़ गई है। कई वाहन स्वामी अपने वाहनों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का जुगाड़ कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामियों को अपने वाहन 21 मई शाम चार बजे तक पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सुपुर्द करनी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन को अपने खर्चे पर अच्छी हालत में रखेगा और अगर वाहन को कोई नुकसान पहुंचता है तो जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना देगा। वाहनों के लिए तिरपाल जैसी व्यवस्था भी वाहन स्वामियों को ही करनी पड़ेगी।

ARTO एन कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव ड्यूटी में कई अधिकारी व कर्मचारियों को भी वाहनों के अधिग्रहण का नोटिस भेजा गया है। इसमें से कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी चुनाव में लगी होगी। ऐसे लोग अपना वाहन चुनाव ड्यूटी में साथ ले जा सकते हैं।

पोर्टल पर रिपोर्ट करनी होगी अपडेट
चुनाव में शराब, पैसा व सामानों के किसी व्यक्ति की ओर से वितरण किए जाने की सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। जांच में आदर्श आचार संहिता व चुनाव को प्रभावित करने का मामला मिलने पर टीम रिपोर्ट देगी। इस पर संबंधित के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी। मंगलवार को विकास भवन में उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के पोर्टल के बारे में भी बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि पोर्टल पर टीम को अपनी रिपोर्ट अपडेट करना होगा। इस मौके पर सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ल व कोषाधिकारी अरविंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रत्येक बूथों पर रखा जाएगा घड़ा, डस्टबिन
चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक बूथों पर पेयजल के लिए मिट्टी का घड़ा रखा जाएगा। इसके साथ ही कूड़ा एकत्र रखने के लिए डस्टबिन भी रखी जाएगी। आयोग ने इसके निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी व्यवस्था 2,053 केंद्रों पर करने के लिए बीडीओ व पंचायतीराज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

నిజంనిప్పులాంటిది

Apr 22 2024, 10:45

Madhavi Latha: హైదరాబాద్ బీజేపీ ఎంపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదు

*•శ్రీరామనవమి ఊరేగింపులో మసీదు వైపు బాణం వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంకేతమిచ్చిన బీజేపీ అభ్యర్థి*

*•ముస్లింల మనోభావాలు దెబ్బతీశారంటూ షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఫిర్యాదు*

*•బేగంబజార్‌ పోలీస్ స్టేషన్‌లో కేసు నమోదు*

మతపరమైన మనోభావాలను దెబ్బతీశారనే ఫిర్యాదుపై హైదరాబాద్ లోక్‌సభ బీజేపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదయింది. సిటీలోని ఫస్ట్ లాన్సర్ ప్రాంతానికి చెందిన షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఇచ్చిన ఫిర్యాదు మేరకు బేగంబజార్ పోలీస్ స్టేషన్‌లో ఈ కేసు నమోదయింది. ఏప్రిల్ 17న శ్రీరామనవమి శోభాయాత్రలో పాల్గొన్న మాధవి.. సిద్ది అంబర్ బజార్ సర్కిల్ వద్ద ఉన్న మసీదు వైపు బాణం గురిపెట్టి వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంజ్ఞ చేశారని ఇమ్రాన్ తన ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నాడు.

ఆమె బాధ్యతారహిత చర్యకు పాల్పడ్డారని, ముస్లిం సమాజం మనోభావాలను దెబ్బతీశారని ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నారు. బీజేపీ అభ్యర్థిగా మాధవీ లతను ప్రకటించిన నాటి నుంచి ఆమె ముస్లిం సమాజంపై కించపరిచే వ్యాఖ్యలు చేస్తూనే ఉన్నారని ఆరోపించారు. దీంతో ఐపీసీలోని 295-ఏ (మతం లేదా మత విశ్వాసాలను అవమానించడం), ప్రజాప్రాతినిధ్య చట్టంలోని 125 ( ఉద్దేశపూర్వకంగా మతవిశ్వాసాలను రెచ్చగొట్టడం), హానికరమైన చర్యలకు పాల్పడటం వంటి సెక్షన్ల కింద పోలీసులు ఎఫ్ఐఆర్ దాఖలు చేశారు.

కాగా మసీదు వైపు బాణం వేస్తున్నట్టుగా మాధవీ లత ఇచ్చిన ఊహాజనిత సంజ్ఞకు సంబంధించిన వీడియో సోషల్ మీడియాలో వైరల్‌గా మారిన విషయం తెలిసిందే. ఈ ఘటనపై ఎన్నికల సంఘం మౌనంగా ఉందంటూ ఏఐఎంఐఎం అధినేత, హైదరాబాద్ ఎంపీ అసదుద్దీన్ ఒవైసీ తప్పుబట్టారు. ఈ విమర్శలపై మాధవీ లత స్పందిస్తూ.. వీడియో అసంపూర్తిగా ఉందన్నారు. వీడియో కారణంగా ఎవరి మనోభావాలైనా దెబ్బతిని ఉంటే క్షమాపణలు కోరుతున్నానని కూడా ఆమె అన్నారు. సోషల్ మీడియా హ్యాండిల్ ఎక్స్‌లో కూడా ప్రతిపక్షాలపై దాడి చేశారు. ప్రత్యర్థి పార్టీల పరువు తీయవద్దని, వర్గాల మధ్య విద్వేషాలు రెచ్చగొట్టవద్దని మాధవి లత ఘాటుగా వ్యాఖ్యానించారు.

*హైదరాబాద్‌లో మే 13న పోలింగ్*

దేశంలో లోక్‌సభ ఎన్నికలు ప్రారంభమయ్యాయి, ఏప్రిల్ 19న 21 రాష్ట్రాల్లోని 102 స్థానాలకు పోలింగ్ జరిగింది. అయితే మే 13న హైదరాబాద్‌లో ఓటింగ్ జరగాల్సి ఉంది. 2004 నుండి అసదుద్దీన్ ఒవైసీ మరియు 1989 నుండి అతని తండ్రి సుల్తాన్ సలావుద్దీన్ ఒవైసీ హైదరాబాద్ స్థానం నుండి మాధవి లత పార్టీ అభ్యర్థిగా ఉన్నారు.

sultanpur

Apr 15 2024, 05:50

*शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन में रखीं नई जांच मशीनें शोपीस बनी हुई हैं। महीनों से एमसीएच विंग के पैथाेलॉजी में रखी विशेष जांच मशीनों में साॅफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं होने के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका है। इस कारण मरीजों को हार्मोनल,थायराइड,प्रोस्टेट व डायबिटीज की जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
नई मशीनों से कई प्रकार की हार्मोनल समेत अन्य जांच शुरू होनी थीं। इसमें हार्मोनल की एफएसएच व एलएफ,थायराइड फंग्सनल ट्रेसर जांच पीएसएस,खून की सीए-125, बी-12,थायराइड व प्रोस्टेट जांच शामिल हैं। पैथाेलॉजी में महीनों पहले आईं मशीनें शुरू नहीं हो सकी हैं।

मेडिकल कॉलेज में अभी सीबीसी, एलएफटी,केएफटी,लिपिड प्रोफाइल व आरबीएस जांच हो रही हैं। जबकि सीटी स्कैन की जांच के लिए मरीजों को दूबेपुर स्थित ट्राॅमा सेंटर जाना पड़ता है। वहीं विशेष जांच के मरीजों को बाहर जाकर जांच करानी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आईं चौरेबाजार की रानी ने बताया कि उन्हें सीए-125 खून की जांच बाहर जाकर करानी पड़ी है। ऐसे में तो यही कहा जाएगा कि शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन

India

Apr 10 2024, 15:36

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी, इस बार कट गए इन सांसदों के टिकट

#bjpreleasesits10thlistofcandidatesforloksabhaelections 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उनमें यूपी के सात हैं। बाकी दो उम्मीदवारों में एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से और एक चंडीगढ़ से हैं। वहीं बीजेपी की इस सूची में कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है।

दिलचस्‍प बात यह है कि भाजपा ने आसनसोल सीट पर नया उम्‍मीदवार दिया है। पहले इस सीट से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन उन्‍होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अब उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया गया है।पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। भाजपा ने पहले यहां से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा की थी।टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींच लिए थे। जिसके बाद बीजेपी ने यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। 

डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह पर खेला दांव

सूची में सात उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह भाजपा उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बलिया से पार्टी ने नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है।

प्रयागराज की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदला

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है। नीरज भाजपा के दिग्गज नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। केशरी नाथ पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। सोनकर यहां से मौजूदा सांसद हैं। इसके अलावा मछलीशहर से मौजूदा सांसद बीपी सरोज को उतारा गया है। वहीं, गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

किरण खेर का टिकट कटा

वहीं, चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर का टिकट कट गया है। पार्टी ने चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को मौका दिया है।

sultanpur

May 09 2024, 04:18

*साफ-सफाई को बढ़ावा,स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दूत बनाये जाने पर खुशी का माहौल*
सुल्तानपुर,शहर में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाले तीन लोगों को नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दूत बनाया है। अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुरूप गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. सुधाकर सिंह, चार्टर्ड एकाउंटेंट संतोष सिंह और गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन को नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है।
इस फैसले पर गायत्री परिवार और गोमती मित्र मंडल के रतन कसौधन,राजेंद्र शर्मा, रमेश माहेश्वरी,डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व अजय प्रताप सिंह आदि ने खुशी जताई।

sultanpur

May 09 2024, 04:05

*सभासद और दो पुत्रों समेत अन्य परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज*
सुल्तानपुर जिले के नगर पंचायत वार्ड नंबर दो पटेलनगर के सभासद पर सात लोगों ने करीब 2.21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ितों की तहरीर पर कादीपुर पुलिस ने आरोपी सभासद व उनके दो पुत्रों समेत अन्य परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव निवासी मनीष ने आरोप लगाया है कि कादीपुर नगर पंचायत पटेलनगर के सभासद रामफेर का मकान खरीदने के लिए उन्होंने 30 लाख रुपये नकद व 25 लाख कीमत का सोना दिया था। बाद में रामफेर ने अपनी और संपत्ति बेचने का झांसा मनीष को दिया, उसके झांसे में आकर मनीष ने अपने परिचितों से रुपया व सोने-चांदी के आभूषण रामफेर को दिलवा दिए। उनका आरोप है कि उनके परिचित कटसारी गांव के राजकुमार से 45 लाख,चांदा कोतवाली के अंधियारी सफीपुर गांव निवासी रोहित से 50 लाख,उसी गांव के प्रभाकर से छह लाख व सुभाषचंद्र से 10 लाख रुपये व पांच लाख के आभूषण रामफेर सोनी ने मकान बेचने के नाम पर लिए। इनके अलावा मोतिगरपुर थाने के नानेमऊ निवासी प्रभात से 31 लाख,कादीपुर कोतवाली के सरायकल्याण मोहम्मदाबाद निवासी संतोष की पत्नी पूनम से 14 लाख,कादीपुर कोतवाली के प्राणनाथपुर कला निवासिनी पूजा पत्नी रवी से भी पांच लाख रुपये नकद मकान बेचने के नाम पर ही लिए थे। आरोपी रामफेर उन लोगों को ब्लैकमेल करता रहा। ठगी के मामले में रामफेर के साथ उसका पुत्र पवन और प्रियांशू व उसके अन्य परिजन भी शामिल थे।

Streetbuzznews

May 03 2024, 11:01

Magcial Charmant Announces An Event"Soothing Summer Ep #1: A Celebration of Sustainable Fashion"

 

Thane, Maharashtra – [Date] – Magcial Charmant, a certified event management entity led by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil (certified Wedding and Event Planner), proudly announces its unique summer event series, "Soothing Summer". This first episode, aptly titled "Fashion Walk," will be held on Saturday, May 4th, 2024, at 4:30 PM onwards at the Mojito Cafe & Bar, Ovala Naka, Ghodbunder Rd, Thane.Soothing Summer Ep : Fashion Walk is a captivating showcase of summer fashion where cotton reigns supreme. Magcial Charmant aims to promote awareness about the benefits and elegance of utilising eco-friendly, recyclable fabrics like cotton and linen. The event will feature stunning outfits, jewellery, and accessories, all meticulously crafted from recycled fabrics.

Renowned Guests and Collaborations Enhance the Experience

The event boasts an impressive list of esteemed guests, including:

  • Mrs. Vasanti Gokani (Artist)
  • Mrs. Managla Karandikar (Ex-Principal & Commissioner for Scout & Guide)
  • Mr. Abhishek Dixit (Celebrity Manager)
  • Mr. Harshal Rane (Actor & Casting Director)
  • Mr. Noor Khan (Bollywood Choreographer)

Adding to the excitement, Magcial Charmant has partnered with several prominent brands, including:

  • Fashion Brands: Kamgar Saree Centre (Thane), Radnyeesis (Thane), Kalasatra (Dombivli), Anita's Collection (Thane), Chinmay's Creations (Kalyan), Swamitanaya (Thane)
  • Venue Partner: Mojito Cafe & Bar
  • Co-Sponsor: Lagu Bhandu
  • Print Media Partner: Yuva Prabhav
  • Social Media Partner: Bits & Bytes
  • Co-Sponsor: Alkrush Institute of Fashion Designing
  • Associate Partner: Asmi Foundation
  • Momento Partner: Tina's Makeup-Hair Academy
  • Support Partner: MGT- Uma Thakker
  • Gifting Partners: Kalishquaa, e-naturals, Royal Smart Collections, Vediclush, Sharu Creation, Art Harvest

Sustainable Style Takes Center Stage

Soothing Summer Ep : Fashion Walk is more than just a showcase of beautiful summer attire. It serves as a platform to advocate for sustainable fashion practices. By highlighting the potential and beauty of recycled fabrics, Magcial Charmant aims to inspire conscious fashion choices and promote environmental responsibility.

Unveiling a Serene Summer Soiree

The event promises a delightful afternoon filled with captivating fashion presentations, vibrant interactions, and a celebration of eco-conscious style. This pre-launch event paves the way for upcoming Soothing Summer episodes, each offering a unique summer experience.

About Magcial Charmant

Magcial Charmant, spearheaded by Mrs. Samrruddhi Vijay Patil, is a certified event management entity dedicated to creating unforgettable experiences. Their expertise lies in curating dream weddings, captivating events, and innovative concepts. With a commitment to excellence and a focus on sustainability, Magcial Charmant strives to leave a lasting and positive impact on the event landscape.

Stay Tuned for Further Details

For further information and updates on Soothing Summer Ep : Fashion Walk and upcoming episodes, please follow Magcial Charmant on their social media platforms.

sultanpur

Apr 29 2024, 03:56

*सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट महीनों से है बंद,सीएमएस श्री गोयल ने शासन को भेजा पत्र,जानें पूरा मामला*

सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज का ऑक्सीजन प्लांट आखिर चार महीने से ठप है। प्लांट बंद होने से खासकर इमरजेंसी में भी मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी पड़ रही है। इसकी वजह से मरीजाें व चिकित्सा कर्मियों के सामने भी परेशानी खड़ी हो गई है। बजट के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट की हालत अंधकार में डूबती नजर आ रही।
कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हो रहे मरीजाें की मौत को देखते हुए सांसद व तत्कालीन डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने की पहल की थी। दोनों लोगों के प्रयास से जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री केयर फंड से मेडिकल कॉलेज परिसर में PSA
ऑक्सीजन प्लांट (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन ऑक्सीजन प्लांट) की स्थापना हो सकी। इसके निर्माण में भारी भरकम पैसा खर्च किया गया जिसका लोकार्पण सांसद मेनका गांधी व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने किया था। प्लांट शुरू होने के बाद इमरजेंसी समेत वार्डों में भी ऑक्सीजन की दिक्कत दूर हो गई थी। प्रति मिनट 960 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला प्लांट स्थापित होने मरीजों को जीवनदान मिलता था। वही ऑक्सीजन प्लांट वायुमंडल की हवा से ऑक्सीजन लेकर सीधे अस्पतालों को पंप करता है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) बड़े प्लांट में कूलिंग मेथड से बनते हैं। जिसे गैस से लिक्विड में बदला जाता है। उसके बाद क्रायो टैंकर के जरिए अस्पतालों के टैंक में डाला जाता है। ऑक्सीजन प्लांट के सुधार कार्य के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। बजट मिलते ही प्लांट को सही कराया जाएगा।

sultanpur

Apr 26 2024, 04:29

*लम्बे समय बाद स्कूल भवन निर्माण में गबन का आरोपी प्रधानाध्यापक निलंबित,गिरी अधिकारी की गाज*
डेढ़ दशक पहले स्कूल भवन निर्माण के लिए आए बजट में प्रधानाध्यापक ने करीब आधी रकम हजम कर ली। तब से आज तक यह विद्यालय बन नहीं पाया। इसमें सबसे हैरतंगेज पहलू यह है कि 15 बरसों में यह गबन तो पकड़ा गया,रिकवरी हुई,रिकवरी की रकम फिर प्रधानाध्यापक ने निकाल ली।
किंतु इस दौरान न तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और न ही उसका निलंबन हो सका। अब जाकर बीएसए ने उसे निलंबित किया है।
धनपतगंज ब्लाॅक के धर्मदासपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के निर्माण के लिए वर्ष 2008-09 में 5.65 लाख रुपये का बजट आया था। तत्कालीन प्रधानाध्यापक पवन कुमार गुप्ता ने यह सारी धनराशि तो निकाल ली, लेकिन काम केवल 2.90 लाख का ही करवाया। ऐसे में 2014 से इस प्रकरण की जांच शुरू हुई। जांच में गबन साबित भी हो गया। किंतु प्रधानाध्यापक के खिलाफ रिकवरी के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच विभागीय जांच से लेकर जिलाधिकारी तक जांच कराते रहे। बीएसए आते रहे और जाते रहे। किंतु किसी ने कार्रवाई नहीं की। न ही इस स्कूल का निर्माण ही कराया जा सका। क्योंकि धीरे-धीरे स्कूल की लागत बढ़ती जा रही थी।

इस बीच प्रधानाध्यापक के वेतन से गबन की रकम की रिकवरी भी करवाई गई। किंतु वह रकम भी प्रधानाध्यापक ने किसी तरह से निकलवा ली। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने जो निलंबन आदेश 22 अप्रैल को किया है। उसमें इन लंबी कार्रवाई का तो जिक्र है। किंतु निलंबन या एफआईआर की केवल धमकी ही अफसर देते रहे। जिसका खामियाजा इस स्कूल के बच्चे भुगतते रहे हैं। बीएसए ने फिलहाल एकलखी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद संभाल रहे पवन कुमार गुप्ता को निलंबित करते हुए उन्हें बीईओ कार्यालय भदैयां से अटैच कर दिया है। साथ ही लेखाधिकारी समग्र शिक्षा और खंड शिक्षाधिकारी की टीम को जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने की आदेश दिए हैं।

आखिर किसका दबाव झेलते रहे अफसर
जिस तरह से 15 साल पहले यह गबन हुआ और 10 साल तक जांच और कागज ही दौड़ते रहे। इस दौरान आरोपी कठोर कार्रवाई से बचा रहा। उसके पीछे अफसरों पर भारी दबाव बताया जाता है। यह दबाव राजनीतिक बताया जा रहा है। बहरहाल अब मौजूदा बीएसए ने हिम्मत दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि यह बेहद पुराना प्रकरण है और भवन निर्माण की लागत बहुत बढ़ चुकी है। इसलिए अब स्कूल का निर्माण पूरा कराने के लिए नए सिरे से मांग भेजी जाएगी, ताकि स्कूल अपने भवन में चल सके।

Streetbuzznews

Apr 24 2024, 23:08

A Night to Cherish: Goldfinch Hotel's Banjara Restaurant Hosts a Memorable Birthday Bash for Influencer Rajveer Singh

Mumbai, 23rd April: The glittering city of Mumbai shimmered even brighter as the Goldfinch played host to an evening of unparalleled grandeur. Banjara Restaurant, within the lavish confines of the hotel, set the stage for a spectacular celebration in honor of the esteemed influencer, Rajveer Singh.

Amidst the radiant ambiance of Goldfinch Hotel Mumbai's MIDC, Andheri East locale, a constellation of luminaries converged to partake in this momentous occasion. Entrepreneurs, celebrities, prominent influencers, and esteemed creative personalities alike graced the event with their presence, adding a touch of glamour, sophistication, and creativity to the festivities.

In attendance were celebrated enchanting lady none other than hospitality wizard Preetie Joshi joining her was the notable entrepreneur Harmeet Singh Gupta, director of U and I Entertainments, lent his entrepreneurial prowess to the soirée, while legal advice expert Advocate Amit Sharma added a touch of wisdom to the gathering. Among other esteemed guests were Shubam Pancheshwar CEO of happen recently media, Vibha Narshana CEO Partra events, Juveria Nusrat CEO Mistique Events, Ace Photographer Roshan Kamble. The list of esteemed guest had some very creative and Prominent Influencers like Irfan Shaukat, Tasneem Shaikh, Rajdev Singh, Chef Juliano Rodrigues, Nitika Gupta, Randeep Gujral, Priyanka Ajgaonkar, Ayesha Mohta, Neha Sanghavi, Guneet Sharma, Sonny Kaur, Roopam Lakhanpal, Kashifah Shaikh, and many more celebrity influencers.

This birthday celebration couldn't be complete without the presence of Mumbai's very popular & esteemed creative influencers who took the party and social media by storm and elevated the evening to new heights in real and reel world.

The evening unfolded in a tapestry of culinary delights, as guests enjoyed the Great Indian Buffet Festival with more than 100 dishes, aptly named "GIBF with AAMSUTRA." Under the culinary wizardry of Executive Chef Mr. Sushant Biswas, guests embarked on a gastronomic journey through the diverse flavors of India's rich heritage. From sumptuous live counters to tantalizing mango desserts, each dish was a masterpiece crafted with passion and finesse.

As guests were treated to the thrill of experiencing party vibes with the live music and watching IPL match live on screen, adding an extra layer of excitement to the festivities. The impeccable service of the Goldfinch Hotel team, led by Restaurant Manager Mr. Vijay Gupta, ensured that every moment was infused with warmth and hospitality.

Amidst laughter and camaraderie, insightful conversations flourished between journalists, influencers, and the esteemed GM Mr. Subhadeep Dutta and F&B Manager Mr. Shailesh Salunkhe, further enriching the sense of community and connection.

As the night drew to a close, guests bid farewell with hearts full of gratitude and anticipation for the next unforgettable celebration at Banjara Restaurant, Goldfinch Hotel Mumbai.

For media inquiries and coverage, please contact 7710030004.

sultanpur

Apr 24 2024, 03:50

*नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों को नोटिस मिलने के बाद बढ़ गई मुश्किलें*
सुल्तानपुर,एआरटीओ कार्यालय से शहर के सैकड़ों नॉन कामर्शियल वाहन मालिकों को अधिग्रहण का नोटिस भेज दिया गया है। इससे लोग परेशान हैं और वे आयोग की साइट खोलकर अधिग्रहण की गाइडलाइन पढ़ रहे हैं। 21 मई से 25 मई तक वाहनों के अधिग्रहण किए जाने से नॉन कामर्शियल वाहन स्वामियों के पास कहीं आने-जाने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
एआरटीओ कार्यालय से 4,100 नॉन काॅमर्शियल वाहन स्वामियों को लोकसभा चुनाव में वाहनों की ड्यूटी लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें से कई ऐसे वाहन संचालक हैं, जो सरकारी नौकरी करते हैं। उनके पास ड्राइवर भी नहीं हैं। वे अपने वाहन कहीं आने-जाने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। इन वाहन स्वामियों की नोटिस मिलने से परेशानी बढ़ गई है। कई वाहन स्वामी अपने वाहनों को चुनाव ड्यूटी से हटाने का जुगाड़ कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामियों को अपने वाहन 21 मई शाम चार बजे तक पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कॉलेज में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सुपुर्द करनी होगी। नोटिस में यह भी कहा गया है कि संबंधित वाहन स्वामी अपने वाहन को अपने खर्चे पर अच्छी हालत में रखेगा और अगर वाहन को कोई नुकसान पहुंचता है तो जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना देगा। वाहनों के लिए तिरपाल जैसी व्यवस्था भी वाहन स्वामियों को ही करनी पड़ेगी।

ARTO एन कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव ड्यूटी में कई अधिकारी व कर्मचारियों को भी वाहनों के अधिग्रहण का नोटिस भेजा गया है। इसमें से कुछ अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी भी चुनाव में लगी होगी। ऐसे लोग अपना वाहन चुनाव ड्यूटी में साथ ले जा सकते हैं।

पोर्टल पर रिपोर्ट करनी होगी अपडेट
चुनाव में शराब, पैसा व सामानों के किसी व्यक्ति की ओर से वितरण किए जाने की सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी। जांच में आदर्श आचार संहिता व चुनाव को प्रभावित करने का मामला मिलने पर टीम रिपोर्ट देगी। इस पर संबंधित के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी। मंगलवार को विकास भवन में उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेटों व पुलिस अधिकारियों को इसका प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के पोर्टल के बारे में भी बताया गया। अधिकारियों ने कहा कि पोर्टल पर टीम को अपनी रिपोर्ट अपडेट करना होगा। इस मौके पर सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ल व कोषाधिकारी अरविंद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

प्रत्येक बूथों पर रखा जाएगा घड़ा, डस्टबिन
चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक बूथों पर पेयजल के लिए मिट्टी का घड़ा रखा जाएगा। इसके साथ ही कूड़ा एकत्र रखने के लिए डस्टबिन भी रखी जाएगी। आयोग ने इसके निर्देश दिए हैं। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी व्यवस्था 2,053 केंद्रों पर करने के लिए बीडीओ व पंचायतीराज विभाग को जिम्मेदारी दी गई है।

నిజంనిప్పులాంటిది

Apr 22 2024, 10:45

Madhavi Latha: హైదరాబాద్ బీజేపీ ఎంపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదు

*•శ్రీరామనవమి ఊరేగింపులో మసీదు వైపు బాణం వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంకేతమిచ్చిన బీజేపీ అభ్యర్థి*

*•ముస్లింల మనోభావాలు దెబ్బతీశారంటూ షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఫిర్యాదు*

*•బేగంబజార్‌ పోలీస్ స్టేషన్‌లో కేసు నమోదు*

మతపరమైన మనోభావాలను దెబ్బతీశారనే ఫిర్యాదుపై హైదరాబాద్ లోక్‌సభ బీజేపీ అభ్యర్థి మాధవీ లతపై కేసు నమోదయింది. సిటీలోని ఫస్ట్ లాన్సర్ ప్రాంతానికి చెందిన షేక్ ఇమ్రాన్ అనే వ్యక్తి ఇచ్చిన ఫిర్యాదు మేరకు బేగంబజార్ పోలీస్ స్టేషన్‌లో ఈ కేసు నమోదయింది. ఏప్రిల్ 17న శ్రీరామనవమి శోభాయాత్రలో పాల్గొన్న మాధవి.. సిద్ది అంబర్ బజార్ సర్కిల్ వద్ద ఉన్న మసీదు వైపు బాణం గురిపెట్టి వదులుతున్నట్టు ఊహాజనిత సంజ్ఞ చేశారని ఇమ్రాన్ తన ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నాడు.

ఆమె బాధ్యతారహిత చర్యకు పాల్పడ్డారని, ముస్లిం సమాజం మనోభావాలను దెబ్బతీశారని ఫిర్యాదులో పేర్కొన్నారు. బీజేపీ అభ్యర్థిగా మాధవీ లతను ప్రకటించిన నాటి నుంచి ఆమె ముస్లిం సమాజంపై కించపరిచే వ్యాఖ్యలు చేస్తూనే ఉన్నారని ఆరోపించారు. దీంతో ఐపీసీలోని 295-ఏ (మతం లేదా మత విశ్వాసాలను అవమానించడం), ప్రజాప్రాతినిధ్య చట్టంలోని 125 ( ఉద్దేశపూర్వకంగా మతవిశ్వాసాలను రెచ్చగొట్టడం), హానికరమైన చర్యలకు పాల్పడటం వంటి సెక్షన్ల కింద పోలీసులు ఎఫ్ఐఆర్ దాఖలు చేశారు.

కాగా మసీదు వైపు బాణం వేస్తున్నట్టుగా మాధవీ లత ఇచ్చిన ఊహాజనిత సంజ్ఞకు సంబంధించిన వీడియో సోషల్ మీడియాలో వైరల్‌గా మారిన విషయం తెలిసిందే. ఈ ఘటనపై ఎన్నికల సంఘం మౌనంగా ఉందంటూ ఏఐఎంఐఎం అధినేత, హైదరాబాద్ ఎంపీ అసదుద్దీన్ ఒవైసీ తప్పుబట్టారు. ఈ విమర్శలపై మాధవీ లత స్పందిస్తూ.. వీడియో అసంపూర్తిగా ఉందన్నారు. వీడియో కారణంగా ఎవరి మనోభావాలైనా దెబ్బతిని ఉంటే క్షమాపణలు కోరుతున్నానని కూడా ఆమె అన్నారు. సోషల్ మీడియా హ్యాండిల్ ఎక్స్‌లో కూడా ప్రతిపక్షాలపై దాడి చేశారు. ప్రత్యర్థి పార్టీల పరువు తీయవద్దని, వర్గాల మధ్య విద్వేషాలు రెచ్చగొట్టవద్దని మాధవి లత ఘాటుగా వ్యాఖ్యానించారు.

*హైదరాబాద్‌లో మే 13న పోలింగ్*

దేశంలో లోక్‌సభ ఎన్నికలు ప్రారంభమయ్యాయి, ఏప్రిల్ 19న 21 రాష్ట్రాల్లోని 102 స్థానాలకు పోలింగ్ జరిగింది. అయితే మే 13న హైదరాబాద్‌లో ఓటింగ్ జరగాల్సి ఉంది. 2004 నుండి అసదుద్దీన్ ఒవైసీ మరియు 1989 నుండి అతని తండ్రి సుల్తాన్ సలావుద్దీన్ ఒవైసీ హైదరాబాద్ స్థానం నుండి మాధవి లత పార్టీ అభ్యర్థిగా ఉన్నారు.

sultanpur

Apr 15 2024, 05:50

*शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन में रखीं नई जांच मशीनें शोपीस बनी हुई हैं। महीनों से एमसीएच विंग के पैथाेलॉजी में रखी विशेष जांच मशीनों में साॅफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं होने के कारण इन्हें शुरू नहीं किया जा सका है। इस कारण मरीजों को हार्मोनल,थायराइड,प्रोस्टेट व डायबिटीज की जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
नई मशीनों से कई प्रकार की हार्मोनल समेत अन्य जांच शुरू होनी थीं। इसमें हार्मोनल की एफएसएच व एलएफ,थायराइड फंग्सनल ट्रेसर जांच पीएसएस,खून की सीए-125, बी-12,थायराइड व प्रोस्टेट जांच शामिल हैं। पैथाेलॉजी में महीनों पहले आईं मशीनें शुरू नहीं हो सकी हैं।

मेडिकल कॉलेज में अभी सीबीसी, एलएफटी,केएफटी,लिपिड प्रोफाइल व आरबीएस जांच हो रही हैं। जबकि सीटी स्कैन की जांच के लिए मरीजों को दूबेपुर स्थित ट्राॅमा सेंटर जाना पड़ता है। वहीं विशेष जांच के मरीजों को बाहर जाकर जांच करानी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आईं चौरेबाजार की रानी ने बताया कि उन्हें सीए-125 खून की जांच बाहर जाकर करानी पड़ी है। ऐसे में तो यही कहा जाएगा कि शो पीस बना मेडिकल कॉलेज के एमसीएच भवन

India

Apr 10 2024, 15:36

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की 10वीं लिस्ट जारी, इस बार कट गए इन सांसदों के टिकट

#bjpreleasesits10thlistofcandidatesforloksabhaelections 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए प्रत्‍याशियों की 10वीं लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उनमें यूपी के सात हैं। बाकी दो उम्मीदवारों में एक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से और एक चंडीगढ़ से हैं। वहीं बीजेपी की इस सूची में कई मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है।

दिलचस्‍प बात यह है कि भाजपा ने आसनसोल सीट पर नया उम्‍मीदवार दिया है। पहले इस सीट से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को टिकट दिया गया था, लेकिन उन्‍होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। अब उनकी जगह एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया गया है।पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी थीं। भाजपा ने पहले यहां से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार पवन सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाने की घोषणा की थी।टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर ही पवन सिंह ने चुनावी मैदान से कदम पीछे खींच लिए थे। जिसके बाद बीजेपी ने यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया को उम्मीदवार बनाया है। यहां अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। 

डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह पर खेला दांव

सूची में सात उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह भाजपा उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बलिया से पार्टी ने नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है। शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है।

प्रयागराज की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदला

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को मौका दिया गया है। नीरज भाजपा के दिग्गज नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। केशरी नाथ पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे। जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।कौशांबी लोकसभा सीट से पार्टी ने एक बार फिर विनोद सोनकर को टिकट दिया गया है। सोनकर यहां से मौजूदा सांसद हैं। इसके अलावा मछलीशहर से मौजूदा सांसद बीपी सरोज को उतारा गया है। वहीं, गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।

किरण खेर का टिकट कटा

वहीं, चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर का टिकट कट गया है। पार्टी ने चंडीगढ़ से किरण खेर की जगह संजय टंडन को मौका दिया है।